*पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान के आदेश पर* जनपद में *नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान* के छटवे दिन जनपद पुलिस द्वारा होटलों/ढ़ाबों/मेडिकल स्टोरौं की चेकिंग की गयी व अपने प्रतिष्ठानों मे नशे से सम्बंधित कोई भी सामग्री ना रखने हेतु चेतावनी दी गयी।
इसके अलावा थाना थराली द्वारा रा•ई•का• कुलसारी मे छात्र/छात्राओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे मे अवगत कराया एवं भविष्य मे कभी नशा ना करने हेतु जागरुक किया गया।
थाना चमोली द्वारा नंदप्रयाग में स्थानीय व्यापारियों, जन प्रतिनिधियो के साथ जनसंपर्क कर स्थानीय लोगों को नशे से दूर रहने, नशे से होने वाले दुष्प्रभावों / परिणामों के बारे मे अवगत कराया गया।