Home उत्तराखण्ड वन निगम के लालकुआं डिपो में घपले पर पुलिस सख्त, जांच के...

वन निगम के लालकुआं डिपो में घपले पर पुलिस सख्त, जांच के लिए एसआईटी गठित

108
0
SHARE

वन निगम के लालकुआं डिपो में घपले पर पुलिस सख्त, जांच के लिए एसआईटी गठितपुलिस महानिरीक्षक व अध्यक्ष विशेष अन्वेषण दल अपराध अनुसंधान विभाग एनएस नपलच्याल ने एसआईटी गठन के आदेश किए हैं।वन विकास निगम के लालकुआं डिपो में लकड़ी नीलामी में हुए लाखों के घपले की जांच अब एसआईटी करेगी।

पुलिस मुख्यालय ने शुक्रवार को एसपी सीआईडी हल्द्वानी सेक्टर के नेतृत्व में रेंजर समेत चार लोगों की टीम गठित की है। करीब तीन माह पूर्व वन मंत्री सुबोध उनियाल ने मामले की जांच एसआईटी से कराने के आदेश दिए थे।वन विकास निगम के लालकुआं डिपो में अगस्त में कुछ शिकायतें मिली थीं। जिसमें जितने की लकड़ी नीलाम की जा रही है, उससे कम का बिल बनाकर निगम को चूना लगाया जा रहा है।

इसके बाद मामले की विभागीय जांच कराई गईप्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए। जांच में सामने आया था कि कुछ अधिकारी व कर्मचारी मिलकर नीलामी की रकम से कम के बिल बना रहे हैं। कुछ बिलों में पांच लाख की नीलामी को तीन लाख दर्ज किया गया था। इसके बाद कई बिलों की जांच की गई तो बड़ी हेराफेरी सामने आई। इसके बाद चार कर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई शुरू कर दी गई थी, लेकिन बाद में मामला ठंडा हो गया था।