Home उत्तराखण्ड मतदान को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की मजबूत।

मतदान को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की मजबूत।

92
0
SHARE

देहरादून: आज दिनांक 18-04-2024 को श्री ए0पी0 अंशुमान, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था/राज्य पुलिस नोडल अधिकारी, निर्वाचन, उत्तराखण्ड द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु समस्त परिक्षेत्र एवं जनपद प्रभारियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग की गयी

वीडियो कांन्फ्रेसिंग के दौरान सभी जनपद प्रभारियों से निर्वाचन हेतु मतदान दिवस की कार्यवाही एवं तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गई । बैठक के दौरान जनपद प्रभारियों के द्वारा यह बताया गया कि समस्त पुलिस बल की ब्रीफिंग, ऑबजर्वरों के साथ मीटिंग, पोलिंग पार्टियों द्वारा प्रस्थान कर लिया गया है तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन किया जा रहा है । इस सम्बन्ध में अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था/राज्य पुलिस नोडल अधिकारी, निर्वाचन, उत्तराखण्ड द्वारा निर्देशित किया गया कि पोलिंग पार्टियों की पोलिंग स्टेशनों पर पहुंचने की सम्पूर्ण रिपोर्ट आज सांय तक उपलब्ध करायी जाय । यह भी निर्देशित किया गया किः-

1- आज मा0 चुनाव आयोग के निर्देशों के क्रम में रात्रि गश्त, चैकिंग/फ्रीस्किंग इत्यादि सुनिश्चित की जाय एवं आचार संहिता के उल्लंघन सम्बन्धी शिकायत प्राप्त होने पर तुरन्त निकटवर्ती थाने द्वारा विधिक कार्यवाही की जाय ।
2- शैडो एरिया में पड़ने वाले पोलिंग स्टेशनों पर संचार की सुचारू व्यवस्था हेतु कोई व्यवधान न हो यह सुनिश्चित किया जाय ।
3- निर्वाचन के दौरान सतर्क दृष्टि रखते हुये अपराध एवं शान्ति व्यवस्था को नियंत्रण में रखा जाय । किसी भी प्रकार की घटना होने पर तुरन्त उचित वैधानिक कार्यवाही की जाय ।
4- सीमावर्ती राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ मतदान दिवस हेतु शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध में टेलीफोनिक वार्त्ता एवं लगातार समन्वय रखा जाय ।

5- मतदान दिवस (19 अप्रैल) पर पोलिंग स्टेशन/पोलिंग बूथ एवं उसके आस-पास के क्षेत्र में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइड लाईन का अक्षरशः पालन कराया जाय ।
6- अभिसूचना तंत्र को सतर्क करते हुये सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेट फॉर्मों पर सतर्क दृष्टि रखी जाय तथा अफवाहों एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वालों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जाय ।
7- निर्वाचन में लगे पुलिस बल,अर्द्ध सैनिक बल एवं अन्य सहायक बलों के रहने, खाने आदि की अच्छी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाय ।
8- स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था राजपत्रित अधिकारी की निगरानी में सुनिश्चित की जाय तथा सुरक्षा व्यवस्था भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप सुनिश्चित की जाय ।

*श्री ए0पी0 अंशुमान, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था/राज्य पुलिस नोडल अधिकारी, निर्वाचन, उत्तराखण्ड ने बताया कि लोक सभा की पांचों सीटों में स्थापित कुल 11729 पोलिंग स्टेशनों को 274 जोन, 1462 सैक्टर में विभक्त किया गया है, जिनकी निगरानी हेतु 252 एसएसटी एवं 293 एफएसटी नियुक्त की गयी है । 11729 पोलिंग स्टेशनों में से 934 पोलिंग स्टेशनो को क्रिटिकल की श्रेणी में रखा गया है जिस पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु वेबकास्टिंग एवं वीडियोग्राफी निरन्तर मतदान दिवस हेतु की जायेगी ।*

*राज्य में सभी अन्तर राष्ट्रीय बैरियर, अन्तर राज्यीय बैरियर एवं अन्तर जनपदीय बैरियरों पर रात्रि एवं दिन में निरन्तर चैकिंग की जा रही है ।*

*लोक सभा निर्वाचन-2024 को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु लगभग 40 हजार पुलिस बल के साथ 20 कम्पनी पीएसी तथा 65 कम्पनी केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बल निर्वाचन ड्यूटी में नियुक्त की गयी है, जिसमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश से कुल 14300 होमगार्डों को भी सम्मिलित किया गया है ।*

*भारत निर्वाचन आयोग की दिशा-निर्देशों के अनुरूप राज्य में कुल 56 हजार शस्त्र धारकों का सत्यापन कर आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के पश्चात् 48 हजार लाईसेंसी शस्त्र जमा किये गये हैं।*

*निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत राज्य में 809 संवेदनशील क्षेत्र चिन्हित किये गये है, ऐसे क्षेत्र में रहने वाले 3907 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है जो निर्वाचन को प्रभावित कर सकते है तथा उनके विरूद्ध दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत कार्यवाही कर पाबन्द किया गया है । साथ ही दण्ड प्रक्रिया संहिता 107/116 के अन्तर्गत कुल 6567 मामले दर्ज किये गये तथा जिनमे से कुल 39946 असामाजिक तत्वों का चालान किया गया, तथा 33013 व्यक्तियों को पाबन्द किया गया है ।*

*अवैध सामग्री की बरामदगी के अन्तर्गत सम्पूर्ण निर्वाचन अवधि में 45000 लीटर अवैध शराब जिसकी कुल कीमत 2.14 करोड़ एवं 131 कि0ग्रा0 मादक पदार्थ कीमत 3.8 करोड़ तथा 2.74 करोड़ अवैध कैश एवं अवैध सामाग्री कुल 0.25 करोड़ की बरामद की गयी ।*

*राज्य में उपलब्ध समस्त पुलिस बल को अपने मत का प्रयोग किये जाने हेतु प्रेरित कर लगभग 16438 पुलिस कार्मिकों द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से, 7296 कार्मिकों द्वारा ई0डी0सी0 के माध्यम से अपने मत का प्रयोग किया गया है एवं 673 कार्मिकों द्वारा स्वंय बूथ पर जाकर अपने मत का प्रयोग किया जायेगा ।*

बैठक में श्री कृष्ण कुमार वी0के0, पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना, श्री नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस महानिरीक्षक, पी0 एण्ड एम0 एवं सुश्री पी0 रेणुका देवी, पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था सहित समस्त वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे ।