देहरादून: भगवानपुर पुलिस ने गुरुवार की देर शाम सिकरौढा गांव के, सिकरौढा हलजोरा मार्ग पर मुखबिर की सूचना के आधार पर छापेमारी की, बताया गया था कि चार से पांच लोग हलजोरा जाने वाली सड़क के पास एक खेत में गोकशी कर रहे हैं। जिसमें पुलिस ने छापेमारी के दौरान 200 किलो गौमांस तथा गोकशी के उपकरण बरामद किए ,पुलिस के पहुंचते ही मौके से पांच लोग फरार होने में कामयाब हुए, पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसमें सलीम, अनीश, कलीम, अलीम, सोयब निवासी सिकरौढा शामिल है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

वहीं दूसरी ओर सिकरोढा गांव के खोखरा जंगल के बाग में गोकशी की सूचना मिली ,पुलिस ने एक जिंदा गाय समेत 180 किलो गौमांस ,तथा गोकशी के उपकरण ,व मौके से तीन मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही गो तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस गौतस्करों को चिन्हित करने में जूटी हुई है।