देहरादून। हर मुश्किल के लिए तैयार हम देश की रक्षा मंे लगी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस हर मुश्किलो का सामना करने को तैयार है इस लिए इन दिनांे देश के पुलिस जवान और आईटीबीपी के हिमवीर 15000 हजार फीट की ऊंचाई पर अपने आप को फीट रखने का कडा अभ्यास कर रहे है भारत चीन सीमा से सटे सतोपंथ पर्वत की ऊंची चोटी पर आईटीबीपी, आसाम राइफल्स, हिमाचल पुलिस, ओड़ीसा पुलिस, पश्चिम बंगाल पुलिस के 100 जवान कठिन परिस्थिति मे अपने आप को युद्ध के लिए तैयार कर रहे है वही इन हिमालयी चोटियो से दुश्मनो को यह संदेश भी दे दिया कि हम हर मुश्किलों मे जवाब देने को राजी है शून्य से से भी नीचे के तापमान मे इस प्रकार के कर्तव्य दिखाना कोई सरल कार्य नही पर देश के इन अलग अलग राज्यो के जवानो ने यह दिखा दिया कि जब-जब देश की तरफ कोई बूरी नजर उठायेगा उसके हर जवाब को देने के लिए वह तैयार है सबसे बड़ी बात तो यह है कि इन जवानो मे कही एसे राज्य के जवान है जो गर्मी से तप कर माइनस शून्य के तापमान वाले स्थान पर पहुंच कर अभ्यास कर रहे है हम सब इन जाबाज सैनिको को सलाम करते है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here