नए साल में दिल्ली की तरफ से मसूरी आने वालों के लिए पुलिस ने बनाया ट्रैफिक प्लान
मसूरी में नए साल के जश्न के लिए बनाए गए ट्रैफिक प्लान से पर्यटकों को परेशानी हो सकती है। दिल्ली मेरठ और सहारनपुर की ओर से आने वाले पर्यटकों के लिए बनाए गए वैकल्पिक मार्ग पर जाम लगने की संभावना है। सेंट ज्यूड्स चौक से कमला पैलेस तिराहे तक सड़क दोनों तरफ पीएनजी लाइन और भूमिगत विद्युत लाइन के लिए खोदी हुई है।
दरअसल, पुलिस ने दिल्ली, मेरठ व सहारनपुर की तरफ से देहरादून होकर मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए मार्ग परिवर्तित किया हुआ है। यानी, पर्यटक दून शहर में प्रवेश कर मुख्य मार्ग सहारनपुर चौक-प्रिंस चौक-घंटाघर-राजपुर रोड होकर मसूरी जाने के बजाए उस मार्ग से जाएंगे, जो पुलिस ने बनाया हुआ है। यह मार्ग न केवल पांच किमी लंबा होगा, बल्कि अतिक्रमण, खोदी हुई सड़कों और संकरा मार्ग होने के कारण पर्यटकों के लिए यहां चुनौती भी कम नहीं होगी।
पुलिस की ओर से बनाए गए यातायात प्लान में दिल्ली, मेरठ व सहारनपुर की ओर से आने वाले पर्यटकों के वाहनों को देहरादून में आइएसबीटी फ्लाईओवर पार करने के बाद शिमला बाईपास तिराहे से डायवर्ट कर सेंट ज्यूड्स तिराहा-जीएमएस रोड-कमला पैलेस-बल्लीवाला फ्लाईओवर-वाडिया संस्था-बल्लूपुर चौक-गढ़ीकैंट चौक होकर सप्लाई चौक-सिनोला-पुरकुल होते हुए मसूरी मार्ग पर निकाला जाएगा। इस मार्ग से पर्यटक मेन मसूरी रोड पर स्थित मैक्स अस्पताल के पास निकलेंगे और फिर दून-मसूरी मार्ग से अपने गंतव्य को जाएंगे।
पुलिस ने प्लान तो जारी कर दिया, लेकिन इससे पहले मार्ग की स्थिति देखना जरूरी नहीं समझा। स्थिति यह है कि सेंट ज्यूड्स चौक से कमला पैलेस चौक तक सड़क दोनों तरफ गेल की भूमिगत पीएनजी लाइन और ऊर्जा निगम की ओर से डाली जा रही भूमिगत विद्युत लाइन के लिए खोदी हुई है।
सनपार्क तिराहा पर स्थिति और भी गंभीर बन जाती है। यहां चौक के एक तरफ शराब का ठेका है, जिसके आसपास हर समय वाहनों की कतार लगी रहती है। यहां सड़क संकरी भी है और क्षतिग्रस्त भी, जिस कारण यहां पूरा दिन जाम लगा रहता है।
मुख्यमंत्री के आदेशों का भी नहीं किया पालन
बरसात खत्म होते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश जारी किए थे, लेकिन मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है। सप्लाई चौकी से गुच्चुपानी के बीच तीन जगह बड़े-बड़े गड्ढे हादसों को न्यौता दे रहे हैं। आर्मी पेट्रोल पंप से थोड़ा से आगे इतना बड़ा गड्ढा है कि यहां पर तेजी से वाहन निकला तो हादसा होना निश्चित है। इस मार्ग से कई वीवीआइपी गुजरते हैं, लेकिन सड़क को गुड्ढामुक्त नहीं किया जा सका।
गुच्चुपानी से आगे सड़क संकरी, हर समय जाम
गुच्चुपानी से आगे सड़क संकरी होने के कारण कार बड़ी मुश्किल से पास होती है। आगे जोहड़ी गांव से सिनोला तक चार जगह गड्ढे हैं। इसके अलावा सड़क किनारे टूटे हुए हैं और नाली बनी हुई है, जिस कारण वाहन पास नहीं हो पाते। इस मार्ग पर यदि कोई भारी वाहन गुजरता है तो उसे पास करने के चक्कर में लंबा जाम लग जाता है। गुच्चुपानी से मसूरी बाईपास तक पुलिस कहीं भी तैनात नहीं रहती। ऐसे में जाम लगने की स्थिति में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
शनिवार से नववर्ष एक जनवरी तक पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने के कारण शनिवार से ही पर्यटकों की आवक शुरू हो जाएगी। बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी आ सकते हैं, ऐसे में शिमला बाईपास चौक से मसूरी तक पैक रहेगा।
दूसरी ओर जगह-जगह सड़क खुदी होने व गड्ढे होने के कारण जाम लगने की संभावना है। सबसे बड़ी चुनौती तो सेंट ज्यूड्स चौक से कैंट चौक के बीच की रहेगी, क्योंकि इसी तीन किलोमीटर के बीच जाम की समस्या उत्पन्न हो सकती है।