बागेश्वर। आज बैजनाथ पुलिस को एक खून से लथपथ युवक की लाश बरामद हुई है। माना यह जा रहा है कि युवक ने गोली मारकर आत्महत्या की हुई है।
जानकारी के अनुसार रात्रि में बैजनाथ पुलिस को बैजनाथ मंदिर के निकट टैलिहट जाने वाले रास्ते पर एक युवक की खून से सनी हुई लाश बरामद हुई। पुलिस ने जब उसके कपड़ो की तलाशी ली तो उसके जेब से मिले परिचय पत्र से मालूम हुआ कि उसका नाम करणवीर सिंह है जो जिला बिजनौर का निवासी है। मृतक की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है और उसके पास से एक देशी पिस्तौल 2 गोलियां चाकू व कुछ पैसे भी बरामद किए गए है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कारणों की खोजबीन में जुट गई है। पुलिस के अनुसार युवक यहाँ नही रहता था।
अब बड़ा सवाल यह है कि युवक ने खुद आत्महत्या की है या उसका खून किया गया है। इस बात का पता पुलिस की गहरी छानबीन के बाद ही सामने आ सकेगी। हत्या या आत्महत्या की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी व दहशत तो फैल ही गई है। बल्कि कुछ स्थानीय लोगों का तो यह भी कहना है कि ऐसे खतरनाक हथियार लेकर यह शख्स पुलिस की आखों में धूल झोंककर कैसे अबतक बैखोफ घूम रहा था।