मंगलवार को समय करीब साँय 5:00 बजे *राम बहादुर गौतम, हाल-निवासी 66 आरसीसी गौचर* ने चौकी गौचर में आकर बताया कि समय उनका पुत्र *रजनीश जिसकी उम्र-15 वर्ष*जो 10वी कक्षा में पड़ता है उसकी मां द्वारा पढ़ाई करने के मामले में थोड़ा सा डाटा गया,जिससे बुरा मानकर रजनीश घर से बिना बताए कहीं चला गया है,जिसकी हम सभी परिजनों द्वारा काफी ढूंढ खोज की गई किंतु उसका कोई पता नहीं लगा। इस सूचना पर पुलिस चौकी गौचर प्रभारी *एस.आई. नवीन चौहान* के नेतृत्व में रजनीश की तलाश हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया,तथा चौकी क्षेत्रान्तर्गत सभी जगह त्वरित कार्यवाही करते हुए तलाश हेतु टीमों को रवाना किया गया। पुलिस द्वारा काफी खोजबीन के उपरांत खोये हुए बच्चे रजनीश को ढूंढकर सकुशल माता-पिता के सुपुर्द किया गया। उक्त परिवार की तरफ से गौचर पुलिस का सहृदय धन्यवाद किया गया,तथा पुलिस के कार्य की सराहना की गई।
खोये हुए बच्चे को ढूंढ खोज कर पुलिस ने सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द
- Advertisement -
EDITOR PICKS
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार
Web Editor - 0
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार110 'यात्रा आउटलेट्स' के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक ₹91.75 लाख की बिक्री...