रुद्रपुर।

मेट्रोपोलिस सिटी में फर्जी डिग्री और डिप्लोमा बनाने वाले गिरोह के फरार सरगना को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। बता दें पिछले दिनों मेट्रोपोलिस सिटी कालोनी के टावर नंबर एच-09 फ्लैट नंबर दो में चेकिंग के दौरान पुलिस ने फर्जी डिप्लोमा और डिग्री बनाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया था। इस दौरान हुई पूछताछ में पता चला था कि गिरोह का सरगना आवास विकास स्थित कीरत ट्रेडिंग कंपनी का स्वामी नवदीप सिंह भाटिया उर्फ पवन पुत्र गुरशरण सिंह भाटिया मूल निवासी वार्ड नं. सात गुलडिया भिन्डारा, न्यूरिया पीलीभीत और हाल निवासी मेट्रोपोलिस रूद्रपुर है। तब से नवदीप सिंह फरार चल रहा था। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए पीलीभीत बरेली समेत कई स्थानों पर दबिश दे चुकी थी लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पा रहा था। जिसके बाद उस पर एसएसपी ने 25 हजार का ईनाम घोषित किया था।नवदीप की गिरफ्तारी के लिए एसओजी टीम को भी लगाया गया था। एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी को संजय वन के जंगल के पास से गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने भारी मात्रा में फर्जी डिग्रियां व अन्य दस्तावेज बरामद किये हैं। साथ ही घटना में प्रयुक्त महिन्द्रा थार को पुलिस ने गाजियाबाद से बरामद कर लिया है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी नवदीप भाटियां ने फर्जी डिग्रियां बेचकर काफी संपत्ति अर्जित की है। पुलिस टीम में एसपी सिटी मनोज कत्याल, सीओ पंतनगर तपेश चन्द, कोतवाल राजेन्द्र सिंह डांगी, एसओ दिनेशपुर अनिल उपाध्याय, एसआई पंकज कुमार, प्रकाश भट्ट, प्रदीप कुमार आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here