बद्रीनाथ। बद्रीनाथ धाम में अब लहरायेंगे पुलिस हर्बल गार्डन गोपेश्वर में उगाये गये फलदार, छायादार व औषधीय पौधे। जनपद के समस्त थाना चैकियों में भी लगाये जा रहे हैं हर्बल गार्डन में उगाये। बद्रीनाथ धाम में पुलिस द्वारा हर्बल गार्डन में उगाये गये मौसमानूकूल फलदार, छायादार व औषधीय पौधों का रोपण किया गया। बद्रीनाथ धाम में क्षेत्राधिकारी चमोली हरवंश सिंह, प्रभारी निरीक्षक अनिल जोशी एवं अन्य अधीनस्त पुलिस कर्मियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद के सभी थाना चैकी प्रभारियों को हर्बल गार्डन में उगाये गये पौधे अपने अपने थाना चैकी परिसरों में लगाने हेतु वितरित किये गये हैं। हर्बल गार्डन में उगाये जा रहे पौधे आम जनता के लिये भी एमटी तिराहा गोपेश्वर में ’पुलिस हर्बल औषधीय बीज एवं पादप केन्द्र’ में उचित दर पर उपलब्ध हैं।
अब पुलिस चैकियां भी होगीं हरी-भरी
EDITOR PICKS
बैंक से रिटायर महिला को पांच दिन रखा डिजिटल अरेस्ट, वारंट...
Web Editor - 0
बैंक से रिटायर महिला को पांच दिन रखा डिजिटल अरेस्ट, वारंट भी भेजा; ठगे 32.31 लाखDigital Arrest साइबर ठगों ने रुड़की की एक बैंक...