उत्तराखंड के उधम सिंह नगर पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को मिली बड़ी सफलता। पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ चल रहे अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है।
पुलिस ने संचालक समेत 06 लोगों को गिरफ्तार किया तथा मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री और मोबाइल बरामद किए। इस दौरान पुलिस ने देह व्यापार के दलदल में फंसाई गई 4 महिलाओं को भी रेस्क्यू किया।

पुलिस के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर एवं पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन (नोडल अधिकारी एएचटीयू ऊधमसिंह नगर के दिशा निर्देशन में एन्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम द्वारा लगातार अनैतिक व्यापार एंव बाल विवाह, बालश्रम आदि के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

एन्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी निरीक्षक बसंती आर्य को सूचना मिली की थाना किंच्छा क्षेत्र में रोडवेज चौक से आगे स्थित स्पा सेन्टर (द रिलेक्स स्पा) में काफी समय से अनैतिक कार्य हो रहा है, जहा पर आए दिन युवकों की भीड़ लगी रहती है। जिस कारण आम लोगों का एवं मोहल्ले में रहने वाले लोगों पर इसका दुष्प्रभाव पड़ रहा है। सूचना पर पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए द रिलैक्स स्पा सेन्टर में छापेमारी की कार्यवाही की गई।

मौके पर संचालक सहित 06 युवक व 04 युवतियों को अनैतिक कार्य करते हुए पकड़ा गया। पूछताछ पर पकड़े गये संचालक द्वारा बताया गया कि स्पा सेन्टर का मालिक जतिन है जो फरीदाबाद का रहने वाला है जिसका संचालन में करता हूँ और जतिन फरीदाबाद गुडगाव से अपने साथ दो युवतियों को यहां पर लेकर आये और इसी स्पा सेन्टर में दिनरात काम के लिये रखा है। दो युवतियों को यही रुद्रपुर शहर से बुलाकर चारों युवतियाँ को रखा गया है।

युवतियों द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि वह घर से काफी गरीब है जतिन और नवल द्वारा हमको यह कहकर यहा रखा कि तुम्हे सैलरी देंगे परन्तु बाद में यह कहने लगे कि अनैतिक कार्य करने के ही हमे जो कस्टमर पैसे देंगे वही हमारी सैलरी होगी मना करने पर सैन्टर से निकाल देने की धमकी देते है
जिस कारण मजबूरी में पैसों के लिये अनैतिक कार्य करते हैं।

मौके पर किसी भी कस्टमर की इन्ट्री नहीं पायी गयी और न ही थैरेपिस्ट का प्रमाण पत्र व न ही पुलिस सत्यापन पाया गया । अनियमिता पाये आने पर संचालक सहित 06 युवकों को गिरफ्तार कर थाना किच्छा मे धारा-370भा0द0ति व 3/4/5/6/7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। युवतियों के परिजनों को सूचित किया जा रहा है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।

पुलिस ने नवल पुत्र हजारी निवासी ग्राम प्याले गया ले गांव थाना अठ्ठावन पोस्ट बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद हरियाणा (संचालक), मोहम्मद कलीम पुत्र इसाक अहमंद निवासी सिमरा पोस्ट बहेड़ी जिला बरेली,मोहम्मद इरशाद पुत्र इमाम बख्श निवासी बहेडी, बरेली, मौ0 फरमान पुत्र तौफीक अहमद निवासी बहेडी, शादाब पुत्र तंजील अहमद निवासी नूरी मस्जिद थाना किच्छा वार्ड न0- 6 जनपद उधम सिंह, अभिषेक पुत्र जस्सू सागर निवासी मंडी थाना किच्छा जनपद ऊधम सिंह नगर व विधि विवादित किशोर को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से मोबाईल फोन-07, कस्टमर रजिस्टर 01,नकद धनराशी 6400 रुपए व अन्य आपतिजनक सामग्री बरामद हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here