एलयूसीसी के चेयरमैन दिनेश को वारंट बी पर बाराबंकी से दून लाई पुलिस, लगे धोखाधड़ी के आरोप
आरोपी के खिलाफ कोतवाली पौड़ी, श्रीनगर, कोटद्वार, ऋषिकेश, पटेल नगर, टिहरी गढ़वाल में व सीबीसीआईडी में दर्ज मुकदमों पर न्यायालय से वारंट बी जारी किया गया था।
धोखाधड़ी के मामले में पौड़ी पुलिस एलयूसीसी कंपनी के चेयरमैन दिनेश उर्फ डीके को वारंट बी पर बाराबंकी से देहरादून लाई है। देहरादून में आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कोतवाली पौड़ी, श्रीनगर, कोटद्वार, ऋषिकेश, पटेल नगर, टिहरी गढ़वाल में व सीबीसीआईडी में दर्ज मुकदमों पर न्यायालय से वारंट बी जारी किया गया था। न्यायालय द्वारा उक्त सभी मामलों में आरोपी की रिमांड स्वीकार की गई। आरोपी दिनेश सिंह ने पूछताछ में बताया एलयूसीसी कंपनी में चेयरमैन के पद पर नियुक्त था।
इस प्रकरण में पूर्व में जेल जा चुके आरोपियों उत्तम सिंह राजपूत, शबाब हुसैन, समीर अग्रवाल, परीक्षित पारसे के साथ मिलकर उसने उत्तराखंड में कई जगहों व अन्य राज्यों में कंपनी की अलग अलग शाखाएं खोली। कंपनी का मुख्य आरोपी समीर अग्रवाल दुबई में मौजूद है जो समिति का मालिक एवं सीएमडी था।
बताया कि इस मामले में प्रकाश में आए अन्य आरोपियों की संपत्ति की जांच भी पुलिस टीम करने में जुटी है और शीघ्र ही इनकी संपत्ति भी सीज की जाएगी। साथ ही ललितपुर, यूपी जेल में बंद आरोपियों का रिमांड भी पुलिस टीम द्वारा लिया जाएगा।