जोशीमठ के सेलग गांव मे दो बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया बताया जा रहा है कि दोनो बदमाश रुद्रप्रयाग जनपद के रहने वाले है और सेलग गांव मे लड़की का हाथ मागने तमन्चा और तलवार लेकर आये थे।
शनिवार की देर रात को जब घर के लोगो ने इन दोनो के हाथ मे तलवार और तमन्चा देखा तो भय मे आ गये लेकिन गांव के कुछ लोगो ने इन दोनो बदमाश की जमकर पिटाई की रात को जोशीमठ पुलिस मौके पर पहुंची और दोनो से पूछताछ की गई बाद मे युवको ने अपना गुनाह कबूल किया पुलिस ने दोनो आरोपी आशुतोष चौधरी पुत्र इन्द्र लाल उम्र 30 साल ,नयमी खान पुत्र रहीश खान उम्र 38 दोनो रुद्रप्रयाग जनपद के अपर बाजार निवासी जोशीमठ के एसआई सतेंद्र सिंह ने बताया कि इन दोनो बदमाश के पास से तलवार और तमन्चा बरामद किया गया है बताया कि आमस एक्ट के तहत धारा 25 आमस एक्ट व 4/25 आमस एक्ट के तहत दोनो को जेल भेज दिया है
वही जब से यह घटना सामने आई तब से लोग हैरान है कि देवभूमि मे अपराधी के हौसले कितने बुलंद हो गये है कि तमन्चा और तलवार लेकर रिश्ते मागने पहुंच रहे है क्या उत्तराखंड मे पुलिस का खौफ खत्म हो गया है दो दिन पहले उत्तरकाशी जनपद मे लड़की से दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई और आज जोशीमठ मे एक बार फिर से तलवार और तमन्चा लेकर दो बदमाश सरे आम घर मे घुस कर घर वालो से लड़की का हाथ मांग रहे है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here