Home राज्य समाचार उत्तराखण्ड नितिन रस्तोगी हत्याकांड मामले में पुलिस ने मृतक के दो दोस्तों को...

नितिन रस्तोगी हत्याकांड मामले में पुलिस ने मृतक के दो दोस्तों को किया गिरफ्तार

229
0

खटीमा।

नितिन रस्तोगी हत्याकांड मामले में पुलिस ने मृतक के दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है। नितिन रस्तोगी का शव एक जनवरी को खटीमा थाना क्षेत्र में मेलाघाट रोड पर झाड़ियों में मिला था। तभी से पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी थी और नितिन रस्तोगी के दोनों दोस्तों की तलाश कर रही थी।
खटीमा कोतवाली के एसआई अशोक कुमार ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मामला गैर इरादतन हत्या का सामने आया है। इस मामले में खटीमा शिव कॉलोनी निवासी राजेश रस्तोगी ने पुलिस को तहरीर दी थी। राजेश रस्तोगी ने पुलिस को बताया था कि उनका बेटे नितिन रस्तोगी को उसका दोस्त चंद्रपाल 31 दिसंबर शाम को घर से बुलाकर ले गया था। इसके बाद देर रात उनका बेटा मेला घाट रोड पर झाड़ियों में घायल मिला था, जिसको अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here