कोटद्वार

वन विभाग मैं नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। कोतवाली से मिली जानकारी के मुताबिक जून माह में भगवान सिंह पुत्र स्व0 कुंवर सिंह रावत निवासी उमरावनगर कोटद्वार के द्वारा कोतवाली कोटद्वार में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में दीपक कुमार पुत्र स्वर्गीय संधारा सिंह तोमर निवासी रेस कोर्स देहरादून ने उनके बेटे को वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो जांच में ठगी का मामला प्रकाश में आया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी द्वारा अभियुक्त के आदेशो पर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। गठित टीम के अथक प्रयासो से अभियुक्त दीपक तोमर को 26 अक्टूबर को आशा रोड़ी देहरादून से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस के द्वारा न्यायालय में पेश किया गया, साथ ही अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी भी पुलिस के द्वारा जुटाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here