चमोली के जोशीमठ नगर में छेड़खानी का मामला सामने आया है जोशीमठ नगर में सोमवार देर रात को पुलिस को सूचना दी गई कि एक विशेष समुदाय के लड़के ने दूसरे समुदाय की लड़की के साथ छेड़खानी की और गलत शब्दों का प्रयोग किया जिसके बाद इस पूरे मामले की शिकायत जोशीमठ थाने में दर्ज कराई गई। देर रात लगभग 1:00 बजे के आसपास जोशीमठ पुलिस ने आरोपी के घर में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया ।मंगलवार सुबह आरोपी को आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया जोशीमठ के थाना प्रभारी जसपाल नेगी ने बताया कि मामले में शिकायत मिलने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है मामले की कार्रवाई की जा रही है वहीं दूसरी तरफ इस पूरे मामले के बाद जोशीमठ नगर में दो समुदाय के लोगों में विवाद बढ़ता हुआ नजर आया। कई दुकानों में तोड़फोड़ की गई और आरोपी की घर में भी अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ करके आक्रोश व्यक्त किया गया बढ़ते आक्रोश को देखते हुए पूरे जोशीमठ नगर में पुलिस बल को तैनात किया गया ।
जोशीमठ में छेड़खानी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
EDITOR PICKS
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के...
Web Editor - 0
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के झांकी के कलाकारों को मिला द्वितीय पुरस्कारराष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में...