अवैध शराब के विरुद्ध जनपद चमोली में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनाँक 11/1/2019 को थाना गैरसैण पुलिस द्वारा गश्त व चैकिंग के दौरान *गौल बंजियानी बैंड नागचुलाखाल रोड* से

अभियुक्त *कुंवर राम पुत्र पदमी राम निवासी- ग्राम बंजियानी मेहलचौरी,थाना-गैरसैण,उम्र- 37 वर्ष के कब्जे से 62 बोतल अंग्रेजी शराब हरियाणा ब्रांड* सहित गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना गैरसैण में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here