कल दिनाँक 07/06/2019 की सायं को थाना थराली पुलिस द्वारा उप जिलाधिकारी थराली महोदय श्री केशर सिंह नेगी की सूचना पर थानाध्यक्ष थराली श्री सुभाष जखमोला के नेतृत्व में पुलिस चौकी नारायणबगड़ क्षेत्रान्तर्गत पंथी – हंसकोटी मोटर मार्ग में पंथी गदेरे के पास सड़क निर्माण कार्य हेतु प्रयोग की जा रही 1 जिलेटिन छड़, 1 सेफ्टी फ्यूज वायर व 36 मीटर जिलेटिन फ्यूज वायर के साथ अभियुक्त *दिगम्बर प्रसाद पुत्र अनुसूया प्रसाद निवासी ग्राम सुनाऊ तल्ला तहसील थराली जनपद चमोली* को उक्त विस्फोटक सामग्री को बिना विधिक अनुमति के प्रयोग करने एवं कब्जे में रखने के अपराध में गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरुद्ध थाना थराली पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
*नाम पता अभियुक्त:–*
1. *दिगम्बर प्रसाद पुत्र अनुसूया प्रसाद निवासी ग्राम सुनाऊ तल्ला तहसील थराली जनपद चमोली*
*बरामद माल:-*
1 जिलेटिन छड़, 1 सेफ्टी फ्यूज वायर व 36 मीटर जिलेटिन फ्यूज वायर
*पुलिस टीम:–*
1:- उ•नि• सुभाष जखमोला थानाध्यक्ष थराली
2:- महिला उ•नि• प्रेरणा चोधरी
3. कानि0 सुरेन्द्र चोहान
4. कानि0 शेलेन्द्र
5. कानि0 सन्तोष