जनपद चमोली पुलिस

पुलिस अधीक्षक चमोली श्री यशवंत चौहान महोदय के निर्देश में एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी चमोली महोदय के पर्यवेक्षण में कोतवाली जोशीमठ पुलिस एवं SOG टीम द्वारा संयुक्त रूप से सुरागरसी पतारसी करते सलुड़ डुंगरा रोड से एक व्यक्ति *अमित सिंह पवार पुत्र श्री दिलबर सिंह पवार निवासी ग्राम सलुड़ डूंगरा तहसील जोशीमठ जनपद चमोली* को 778 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

*पुलिस टीम–*
1-निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी,
कोतवाली जोशीमठ
2-उ•नि• मनदीप सिंह, कोतवाली जोशीमठ
3- का0 मनोज, कोतवाली जोशीमठ
4-उ•नि• संजीव चौहान, प्रभारी SOG जनपद चमोली
5-का0 मनोज सुंदरियाल SOG
6-का0 अनिल कुमार SOG
7-का0 किरण SOG
8- का0 विपिन रावत SOG

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here