रुद्रपुर। नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। मामले में पुलिस ने नशे की खेप के साथ दो तस्करों को धर दबोचा है। जिनसे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस एक और बड़े खुलासे का दावा कर रही है।
वार्ता करते हुए सीओ स्वतंत्र कुमार ने बताया कि एसआई ओम प्रकाश को नशे की खेप शहर लाने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद वह एसआई जसविंदर सिंह, एसआई लाखन सिंह के साथ किच्छा रोड जा पहुंचे और चेकिंग शुरू कर दी। इसी बीच बगैर नंबर की बाइक पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही युवकों ने बाइक मोड़ दी और भाग खड़े हुए। इस पर पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया और भदईपुरा ठंडी सड़क के पास से धर दबोचा। आरोपियों के पास एक बॉक्स मौजूद था। जिसमें भारी मात्रा में नशे का सामान मौजूद था। जब पुलिस ने बॉक्स खोला तो अंदर पुलिस को अलग अलग कंपनियों के 9575 इंजेक्शन के साथ हजारों की संख्या में निडिल और सिरींज बरामद किए। इसके अलावा जामा तलाशी में दोनों की जेब से पांच पांच ग्राम स्मैक भी बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि आरोपियों में बमनपुरा रामपुर निवासी जुएब खान पुत्र सगीर अली व मॉडल टाउन बरेली उत्तर प्रदेश निवासी विनय ओबराय पुत्र बनवारी लाल ओबराय हैं। दोनों आरोपी बहेड़ी और बरेली से नशे की खेप लाकर रुद्रपुर व आस पास के इलाकों में खपाते थे। दोनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां मिली है। जिसके आधार पर सीओ स्वतंत्र कुमार जल्द ही एक और बड़े खुलासे का दावा कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here