खालिस्तानी समर्थक और मोस्टवांटेड अमृतपाल को लेकर अलर्ट हुई पुलिस
प्रदेश की सीमाओं पर रात दिन चल रही चेकिंग

स्थान= खटीमा उधम सिंह नगर
रिपोर्ट=दीपक भारद्वाज

इन दिनों देशभर में चर्चित पंजाब से फरार चल रहे मोस्टवांटेड खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की धरपकड़ के लिए कई राज्यों के साथ अब उत्तराखंड पुलिस भी प्रदेश की सीमा से सटे इलाकों में कड़ी चौकशी के निर्देश जारी कर चुकी है दरअसल उत्तराखंड जनपदों में उधम सिंह नगर की सीमांत खटीमा उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे होने के कारण अपराधियों की आवाजाही का केंद्र रहे हैं और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की संभावित गतिविधियां उत्तराखंड की सीमाओं पर भी अनुमान के रूप में लगाई जा रही है और बारीकी से निगरानी के लिए सोशल मीडिया पर मॉनिटरिंग के साथ-साथ धरातल पर खुफिया एजेंसियों और STF को भी सीमांत जनपदों की सीमाओं पर विशेष निगरानी और स्पेशल अलर्ट का निर्देश जारी कर दिया गया है इसी को मद्देनजर रखते हुए कोतवाली खटीमा के अंतर्गत आने वाली चौकी चकरपुर के इंचार्ज प्रियांशु जोशी रात को भी बस वह आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग करते नजर आए चकरपुर चौकी इंचार्ज प्रियांशु जोशी ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया की इस वक्त टनकपुर के पूर्णागिरि धाम पर पूर्णागिरि माता का मेला चल रहा है जिसमें काफी संख्या में भीड़ आ रही है कहीं उस भीड़ में अपना वेश बदलकर अमृतपाल उत्तराखंड से नेपाल को ना निकल जाए इसी को मद्देनजर रखते हुए हमारे द्वारा रात दिन प्राइवेट वाहन, टैक्सी गाड़ियां व बसों की चेकिंग की जा रही है और यह चेकिंग जब तक अपराधी हाथ नहीं लग जाते तब तक जारी रहेगी

बाइक= प्रियांशु जोशी चौकी इंचार्ज चकरपुर कोतवाली खटीमा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here