*यातायात प्लॉन*

*दिनांक 11/04/2024* को जनपद देहरादून क्षेत्रान्तर्गत ऋषिकेश में माननीय प्रधानमन्त्री जी के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत यातायात / पार्किंग प्लान निम्नवत रहेगा –

 *पौडी / ऋषिकेश शहर* से आने वाले वाहन एम्स रोड होते हुए सीमा डेंटल कॉलेज से आगे *टिहरी नगर पार्किंग* में पार्क होंगे।

 *हरिद्वार* की ओर से आने वाले वाहन श्यामपुर चौकी होते हुए कैनाल गेट से दाहिने टर्न होते हुए आईडीपीएल फैक्ट्री गेट से आगे दाहिनी तरफ *लक्कड घाट पार्किंग* में पार्क होंगे।

 *ऋषिकेश / नटराज चौक* से आने वाले वाहन हरिद्वार बाईपास रोड होते हुए मन्सा देवी फाटक से बांये *सिटी गेट के अन्दर निर्धारित पार्किंग* में पार्क होंगे।

 *वीआईपी / प्रेस* के वाहनों की पार्किंग सिटी गेट से अन्दर *सामुदायिक भवन के पास खाली मैदान* में करायी जायेगी।

*नोट*- आवश्यकता पड़ने पर नटराज चौक / नेपाली फार्म / श्यामपुर चौकी / घाट चौक से यातायात को डायवर्ट किया जा सकता है। अतः असुविधा से बचने के लिए उक्त मार्गों का प्रयोग न करते हुए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें एवं उक्त कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने में देहरादून पुलिस को सहयोग प्रदान करें।