उत्तरकाशी। गंगोत्री हाइवे से लगा मनेरी झील परिसर एवं सड़क के किनारे करीब डेढ़ किलो मीटर पर जोगिंग करते कूड़ा इकट्ठा करने को लेकर जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष चैहान के नेतृत्व में जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में विशेष सफाई अभियान चलाया गया है सफाई अभियान में पुलिस अधीक्षक ददन पाल, उप जिलाधिकारी देवेंद्र नेगी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, सहायक निदेशक मत्स्य प्रमोद शुक्ला, सहायक निदेशक डेरी प्रेमलाल जिला युवा कल्याण अधिकारी, विजय प्रताप भंडारी, परियोजना निदेशक डीडी रतूड़ी, सहित अधिकारी एवं कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मनेरी परिसर झील में एक ट्रक कूड़ा एवं मनेरी वाटरफॉल मे 10 बैग कूड़ा इकट्ठा किया गया निस्तारण हेतु उत्तरकाशी लाया गया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय व्यापारियों होटल ढाबों को अपनी दुकान एवं होटलों में पर्याप्त कूड़ेदान रखने को कहा कूड़े को झील में न फेकने की भी हिदायत दी।उन्होंने चेतावनी दी कि 1 दिन के भीतर कूड़ेदान लगाया जाए। नहीं लगाने पर थाना मनेरी को आवश्यक कार्यवाही कर 5000 जुर्माना वसूल करने के निर्देश दिए।
Plogging भागीरथी नदी और मनेरी झील के पास चला यह अभियान
EDITOR PICKS
मुख्यमंत्री ने कर्णप्रयाग, चमोली में नगर निकाय चुनाव के लिए बीजेपी...
Web Editor - 0
*मुख्यमंत्री ने कर्णप्रयाग, चमोली में नगर निकाय चुनाव में कर्णप्रयाग एवं गौचर के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित रैली एवं जनसभा में प्रतिभाग...