हरेला पर्व के अवसर पर आज बदरीनाथ धाम में बदृश वन में देवस्थान बोर्ड , पुलिस प्रशासन , नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क जोशिमठ , नगर पंचायत द्वारा वृक्षारोपण किया गया । इस दौरान बद्रीनाथ धाम में पर्यावरण को बचाने का संकल्प भी किया गया हरेला पर्व के पावन अवसर पर बद्रीनाथ धाम में देवदार , भोजपत्र आदि जैसे 100 पेड़ों रोपड़ किया गया इस अवसर पर आचार्य शिव प्रसाद ममगाई चारधाम विकास परिषद उपाध्यक्ष , बद्रीनाथ धाम के अपर धर्माधिकारी सत्य प्रकाश चमोला,बिडी सिंह , सतेंद्र सिंह , सुनील पुरोहित , गिरीश रावत अरविंद शर्मा कई लोग वृक्षारोपण में शामिल हुए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here