बाजपुर के पास केलाखेड़ा में उस वक्त एक कार में आग लग गई, जब कार सवार दो युवक बाजपुर से गदरपुर अपने घर जा रहे थे। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई, वही कार में आग लगने के बाद धमाकों की आवाज सुनकर आसपास से गुजर रहे लोग एकत्र हो गए। घटना की सूचना पर केलाखेड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जहां पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आपको बता दें कि गदरपुर निवासी पार्थ मक्कड़ अपने साथी सज्जाद के साथ कार से बाजपुर से अपने घर वापस जा रहा था कि केलाखड़ा के राष्ट्रीय राजमार्ग 74 के समीप ग्राम चंदनपुरा को जाने वाले मार्ग पर पार्थ मक्कड़ की कार में अचानक आग लग गई। कार में आग लगने पर पार्थ मक्कड़ ने कार को सड़क किनारे खेत में उतार दिया और कार सवार दोनों युवकों ने कार से निकलकर अपनी बमुश्किल जान बचाई, वही कार में आग लगने से कार आग का गोला बन गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here