नजातीय क्षेत्र जौनसार बावर जहां पूरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए हैं वही यहां पर पौराणिक तरीके से देवी देवताओं की पूजा अर्चना भी की जाती है वही जौनसार बावर में कई देवी देवता आज भी यहां पर वास करते हैं वही यहां पर चार महासू देवताओं की भी पूजा अर्चना की जाती है वही इन्हीं में से एक भाई चालदा महासू महाराज है बताते चलें कि आजकल चकराता विधानसभा के सहिया के खत समाल्टा प्रवास पर पहुंचे हुए चालदा महासू महाराज से आशिर्वाद लेने आज टूंनगरा गांव के लोग। बडे बूढे बच्चे और जवान सभी ने चालदा महासु महाराज का आशिर्वाद लिया। इस अवसर पर टूंनगरा गांव के लोगों ने मंदिर मे पहुंचे श्रद्धालुओं को भंडारा भी दिया।
महासु महराज से आशीर्वाद लेने पहुंचे टूंनगरा गांव के लोग
EDITOR PICKS
चमोली- पगनो गांव के पास खाई से महिला का SDRF ने...
Web Editor - 0
**जनपद-चमोली- पगनो गांव के पास खाई से महिला का SDRF ने किया शव बरामद।*सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट जोशीमठ से उपनिरीक्षक श्री देवीदत्त बर्थवाल...