कपकोट तहसील के अन्तर्गत किलपारा और कुंवारी गांव के ग्रामीणों द्वारा निर्माणाधीन पुल को पार करने कि खतरनाक विडियो सोशलमीडिया में खूब चल रहा है, आपको बता दे, कपकोट के दूरस्त गाँव किलपारा, और कुंवारी गांव के संपर्क के लिए शंभू नदि में गार्डर पुल का निर्माण लंबे समय से किया जा रहा है,
विडियो में देखा जा सकता है, निर्माणाधीन पुल अभी अस्तित्व में नही आ पाया है, आधे अधूरे पुल से कुछ ग्रामीण यात्रा कर रहे है, जो बेहद खतरनाक है, जरा सी चूक किसी भी ग्रामीण कि जान ले सकती है,
Video Player
00:00
00:00