जोशीमठ में वरिष्ठ अधिवक्ता और पैन खंडा संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र सती के आकस्मिक निधन पर पूरे चमोली जनपद में शोक की लहर है जगह जगह पर अधिवक्ता और राजनीतिक दलों के सांसद सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चंद्र सती के निधन पर शोक सभा और श्रद्धांजलि दे रहे हैं उनके नगर जोशीमठ में नगर पालिका ब्लॉक स्तर और तहसील परिसर में भी अधिवक्ताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी उनके द्वारा क्षेत्र में किए गए बहुमूल्य कार्यों को भी याद किया गया जल विद्युत परियोजना रित्विक और एचसीसी में भी सभी मजदूरों और कर्मचारियों ने पैन खंडा संघर्ष समिति के अध्यक्ष स्वर्गीय रमेश चंद्र सती को याद करते हुए दुख प्रकट किया 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी
पैन खंडा के लोगों ने अपने नेता को किया याद
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...