हरिद्वार।
गंगा में स्नान कर रही युवतियों की फोटो खींचने के आरोप मेे लोगो ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है। उसके मोबाइल को भी चेक किया गया है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को हर की पैड़ी पर नहा रहे कुछ लोगों ने अचानक एक युवक को पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। युवक पर गंगा में नहा रही लड़कियों की चोरी छुपे फोटो खींचने का आरोप था। युवक ने जब इस आरोप को नकारा तो आसपास मौजूद लोगों ने दोबारा उसकी जमकर पिटाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
लोगों का आरोप है कि आरोपी ने फोटो खींचने के बाद पकड़े जाने पर उन्हें तत्काल डिलीट कर दिया। अब पुलिस अपने तरीके से डिलीट की गई फोटो को रिकवर करने की कोशिश कर रही है। हर की पैड़ी चौकी इंचार्ज मुकेश थलेड़ी ने बताया कि लोगों की शिकायत के आधार पर आरोपी से पूछताछ की जा रही है और अगर आरोपों में सत्यता पाई गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।