स्थान- सितारगंज उधम सिंह नगर
रिपोर्टर दीपक भारद्वाज

मुस्लिम समाज के लोगों ने सोशल मीडिया पर वसीम रिजवी द्वारा डाली गई वीडियो से आक्रोशित होकर जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते हुये राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा है।

 

मंगलवार को मुस्लिम समाज के लोग वार्ड 2 में एकत्र हुये। जहा से वह जुलूस की शक्ल में सिडकुल मार्ग से होते हुये किच्छा मार्ग नई मंडी पहुंचे। उन्होंने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया है। दिए गए ज्ञापन में उन्होंने बताया है कि शिया वक्फ बोर्ड लखनऊ के चेयरमैन वसीम रिजवी ने सोशल मीडिया पर धर्मगुरु की पत्नी के विरुद्ध आपत्तिजनक मूवी का ट्रेलर बनाकर डाला है। जिससे समाज की भावनाओं को बहुत ठेस पहुंची है, उन्होंने बताया कि धर्मगुरु की पत्नी पूरे मुस्लिम समाज की माँ है। जिनके विरुद्ध मूवी बनाकर आरोपी ने बहुत घिनौना कृत्य किया है। उन्होंने राष्ट्रपति से मांग करते हुए कहा है कि उक्त मूवी के सभी कलाकारों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया जाए व सोशल मीडिया से वह मूवी ट्रेलर को तुरन्त हटाया जाए। इस दौरान उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति देश का साम्प्रदायिक माहौल खराब करके गृहयुद्ध की स्थिति पैदा करना चाह रहा है। समाज के लोगों ने आरोपी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करते हुए सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की।

बाईट- मौलाना सलीम रिजवी जनहित कल्याण समिति अध्यक्ष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here