चमोली जिले में एक बार फिर से मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई और देर रात से अचानक मौसम बदलने के बाद पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश शुरू हुई पहाड़ों में एक बार फिर से बर्फबारी होने के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है
चारो तरफ देखो तो केवल सफेद बर्फ की चादर बीछ चुकी है बद्रीनाथ धाम , हेमकुंड ,औली मे बर्फबारी के बाद तो कुदरत का तौफा लोगो को मिल गया
हालांकि बर्फ के बाद कुछ मुश्किले तो बढ गई है औली मोटर मार्ग पर बर्फ जमने से मार्ग पर फिसलन हो रही है औली पहुंचने वाले पर्यटकों के वाहन भी रास्ते में फंसने से सैलानी पैदल ही औली की तरफ रुख कर रहे हैं बर्फ मे फिसलन होने से वाहन बर्फ मे रेंगते हुये नजर आये लोग अपने वाहन को बचाने के लिए एक दूसरे का सहारा ले रहे है।
बर्फबारी के बाद पहाड़ों में एक बार फिर से मौसम सुहावना हो गया है और सैलानियों ने एक बार फिर से पहाड़ों का रुख करना शुरू कर दिया है सैकडो सैलानी औली के लिए निकल चुके है और बर्फ मे मस्ती कर रहे है।