Home उत्तराखण्ड पौड़ी | गांव को नियमित पेयजल आपूर्ति किए जाने की उठाई मांग

पौड़ी | गांव को नियमित पेयजल आपूर्ति किए जाने की उठाई मांग

531
0
SHARE

गर्मी का सीजन आते ही कई गांव पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। इसी तरह का एक गांव कल्जीखाल विकासखंड का बिष्ट बूंगा गांव है।जहां पिछले कई माह से पानी की भारी किल्लत बनी हुई है। परेशान ग्रामीणों ने आज जिला अधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे से मुलाकात कर गांव को ज्वाल्पा पंपिंग योजना से पर्याप्त पानी मुहैया कराने की मांग की। इस दौरान ग्रामीणों तथा ग्रामीणों के साथ आए कांग्रेस के प्रदेश सचिव दीपक असवाल का कहना था कि गांव में पानी की किल्लत इस कदर हावी है कि गांव में बनी पानी की डिग्गी पर ग्रामीणों को सुबह से ही पानी के लिए खड़ा होना पड़ता है। तथा ग्रामीणों को पानी का 1-1 बर्तन भरने में घंटों लग जाते हैं। वही गांव से दूर स्थित पानी का टैंक भी जर्जर स्थिति में है जिसमें पानी ही नहीं रुकता है। ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से जल्द पेयजल समस्या का निदान करने की मांग की है। वही ग्रामीणों द्वारा समस्या का जल्द समाधान न होने की दशा में उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है। वह इस पूरे मामले में जिलाधिकारी पौड़ी विजय कुमार जोगडंडे ने बताया उनके द्वारा तत्काल जल संस्थान एक्शन को गांव में जाकर जांच कर उपयुक्त कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिसे ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से निजात दिलाई जा सकेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here