सितारगंज शिकायतकर्ता तरसेम सिंह की शिकायत पर पटवारी राम सिंह को बिजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार। बिजिलेंस सीओ अरविन्द डंगवाल ने बताया पटवारी राम सिंह को 5500 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है और किसी ने भी पटवारी के साथ मारपीट नहीं की है। जबकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है की बिजिलेंस टीम ने पटवारी को खदेड़ा और पीछे ले जाकर मारपीट शुरू कर दी और पटवारी के पास लगभग 3-4 सौ रूपए ही थे। अन्य काश्तकारों का भी कहना है की पटवारी ने आज तक किसी से रिश्वत नहीं मांगी पटवारी को जबरन फसाया जा रहा है दो किसानो ने आरोप लगाते हुए शिकायतकर्ता तरसेम सिंह पर आरोप लगाया है की तरसेम सिंह ने उनसे दो हजार रूपए मांगे और कहा किसी से मत कहना बिजिलेंस को देने है किसानो ने पैसे देने से साफ़ इनकार कर दिया। पूर्व प्रधान से लेकर स्वतंत्रता सेनानी आश्रित और किसानो ने कहा पटवारी को गलत फसाया जा रहा है यह रिश्वत लेने बाला व्यक्ति नहीं है।मामले की गंभीरता को इस बात से समझा जा सकता है की बिजिलेंस टीम ने मीडिया कर्मियों को भी अंदर नहीं आने दिया दो घंटे तक ख़बरों का हवाला देने के बाद 5 मिनट के लिए मीडिया कर्मियों को अंदर जाने दिया गया। जबकि अन्य पटवारियों का कहना है बिजिलेंस ने जबरन फ़साने का काम किया है जिसका विरोध पूरा पटवारी संघ करेगा

 

दीपक भारद्वाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here