बसो मे बैठकर जाम से दो चार हो रहे यात्री चारधाम यात्रा चरम पर है 846117 यात्री बदरी केदार के दर्शन कर चुके है पर यात्रीयो को कितनी परेशानी हो रही है वह तो यात्रा पर आए तीर्थयात्रि की जानते है अधिकारी केवल व्यवस्था सुधारने का हवाई दावा कर रहे है पर हकीक़त कुछ इस प्रकार है कि जोशीमठ मे 10 किमी तक लंबा जाम लग रहा है बद्रीनाथ हाई वे पर कही जगहो पर जाम की खतरनाक स्थित पैदा हो चुकी है घंटो तक यात्री बस मे कैद है । चार धाम यात्रा पर निकले यात्रियो को सबसे बड़ी परेशानी टिकट बुकिंग की हो रही है। यात्री अपना टिकट बुक कर यात्रा के लिए निकलते है ताकि समय पर घर वापसी हो सके पर जब यात्रियो को घंटो तक जाम मे फंसना पड़ रहा तो टिकट कैंसल होने का ड़र अलग बना है।
उपजिलाधिकारी जोशीमठ योगेन्द्र सिंह का कहना है कि हर जगह पर पुलिस बल तैनात है सड़क संक्री होने के कारण बड़ी बस नही निकल पाए रही है वही बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब मे हजारो की संख्या मे तीर्थयात्रि आ रहे है जिसकी वजह से वाहनो की संख्या भी बढ़ती जा रही है और जाम लग रहा है