जोशीमठ। अपनी मांग को लेकर 250 टैक्सी के पहिए आज भी जाम रहे टैक्सी यूनियन की हड़ताल का जोशीमठ मे बड़ा असर दिखाई दे रहा है यहा 250 से अधिक टैक्सी चालक हड़ताल पर है जिससे बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड जाने वाले यात्री सबसे अधिक परेशान है। दरअसल यहा स्पीड गवर्नर का चालक विरोध कर रहे है दो दिन से वाहन न चलने से यात्रा भी कम हो गई है वही वाहन चालक अपनी हड़ताल वापस लेने को राजी नहीं है जिससे सरकार को भी लाखों का राजस्व का नुकसान झेलना पड़ सकता है वहीं दूसरी तरफ अगर हड़ताल खत्म नहीं हुई तो चार धाम की यात्रा भी ठप हो जायेगी।
EDITOR PICKS
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के...
Web Editor - 0
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के झांकी के कलाकारों को मिला द्वितीय पुरस्कारराष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में...