जोशीमठ। अपनी मांग को लेकर 250 टैक्सी के पहिए आज भी जाम रहे टैक्सी यूनियन की हड़ताल का जोशीमठ मे बड़ा असर दिखाई दे रहा है यहा 250 से अधिक टैक्सी चालक हड़ताल पर है जिससे बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड जाने वाले यात्री सबसे अधिक परेशान है। दरअसल यहा स्पीड गवर्नर का चालक विरोध कर रहे है दो दिन से वाहन न चलने से यात्रा भी कम हो गई है वही वाहन चालक अपनी हड़ताल वापस लेने को राजी नहीं है जिससे सरकार को भी लाखों का राजस्व का नुकसान झेलना पड़ सकता है वहीं दूसरी तरफ अगर हड़ताल खत्म नहीं हुई तो चार धाम की यात्रा भी ठप हो जायेगी।
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...