चमोली केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम अहीर आज जोशीमठ के आर्मी हैलीकॉप्टर पहुंचे उसके बाद उन्होंने नृसिंह मंदिर मे विषेश पूजा अर्चना मे भाग लिया इस दौरान मंदिर समिति के कर्मचारियो ने उनका स्वागत किया और नृसिंह मंदिर के पुजारी रघुनंदन डिमरी ने पूजा-अर्चना और पाठ किया इसके बाद वे औली आईटीबीपी कैम्प भी गये जहा उन्होंने जवानो से मुलाकात की