रुद्रपुर _ जसपुर थाना पुलिस ने घर से साढ़े तीन लाख की नगदी सहित लाखो की ज्वेलरी में हाथ साफ करने वाले चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी वादी के घर में नौकर का काम करता था।

1 अप्रैल की रात्रि में आरोपी द्वारा बाथरूम के रोशनदान की जाली काट कर घर के अंदर घुस कर लॉकर से तीन लाख साठ हजार और 22.5 तोले ज्वेलरी में हाथ साफ कर दिया था। आरोपी से साढ़े तीन लाख से अधिक की नगदी और 22.5 तोला सोने की ज्वैलरी बरामद की है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।