नृसिंह जयंती की तैयारियों को लेकर वीरवार को बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से बैठक आयोजित की गई। बीकेटीसी द्वारा प्रतिवर्ष बैशाख शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को आयोजित नृसिंह जयंती को भव्य स्वरुप देने की योजना बनाई गई है। बैठक में नगर के विद्यालयों और अन्य सांस्कृति संस्थाओं को आयोजन से जोडने को लेकर सहमति बनी।
बीकेटीसी के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आयोजन की तैयारियों को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। कहा गया कि जयंति के मौके पर नगर में झांकियों का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही मंदिर परिसर में विशाल भंडारे के आयोजन और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, व्यापार संघ अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी, ऋषि प्रसाद सती, रमेश चंद्र सती, रोहित परमार, रामकृष्ण रावत, माधवप्रसाद सेमवाल, चंडी प्रसाद बहुगुणा, उमेश सती, माधुयी सती, रेवती भट्ट, उर्मिला बहुगुणा और बीना बहुगुणा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here