देहरादून। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्निकल टीचर्स, प्रसार भारती, आकाशवाणी एवं तेजस्विनी चैरिटेबल ट्रस्ट एवं बिजनेस संगठन के संयुक्त तत्वाधान में उच्च शिक्षा पर एक शिखर सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस शिखर सम्मेलन का आयोजन लगातार पांच वर्षों से किया जा रहा है। इस साल समारोह का विषय G 20 पर आधारित युवा सम्मेलन था। समारोह में शिक्षा एवम समाजसेवा से जुड़े 30 लोगों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रसार भारती क्लस्टर प्रमुख अशोक कुमार, माया ग्रुप का कॉलेज की एम डी डॉ तृप्ति जुयाल सेमवाल, आकाशवाणी की सहायक निदेशक आरसी बर्थवाल कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलन कर प्रमुख शिवराम सिंह रावत, माया ग्रुप ऑफ कॉलेज के कैंपस डीन मनीष पांडे, आईआईटीटी की एडिशनल डायरेक्टर डॉ प्रीति पंत सहित पदमश्री बसंती बिष्ट पदम श्री डॉ माधुरी भारद्वान पदम श्री डॉ बीके संजय एवं पदम श्री कल्याण सिंह रावत ने की।
कार्यक्रम में डॉ तृप्ति जुयाल सेमवाल ने G20 पर बोलते हुए अपने विचार व्यक्त किए। डॉ. तृप्ति ने कहा की हमे अपनी संस्कृति, संस्कार और सभ्य समाज को भविष्य के लिए संजो के रखना है। इसके उपरांत डॉ. प्रीति पंत ने इस वर्ष को मिलेट वर्ष मिलेट्स की उपयोगिता के बारे में अपने विचार व्यक्त की है वही डॉ. मुकुल शर्मा ने हायर एजुकेशन पर अपने विचार रखें इसके उपरांत शिक्षक दिवस पर विचार डालते हुए डॉ. मनीष पांडे ने कार्यक्रम में मौजूद सभी को धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों से लोगों को सम्मानित किया गया सम्मानित होने वाले लोगों में डॉ तृप्ति जुयाल सेमवाल यूथ आइकॉन अवार्ड, डॉक्टर ललित कोटिया एजुकेशनल लीडरशिप अवार्ड, अर्चना यादव कपूर एंटरप्रेन्योर ऑफ़ द ईयर अवार्ड ममता गुलरिया एजुकेशनल लीडरशिप अवार्ड ,मनीषा रावत बेस्ट इन्नोवेटिव टीचर अवार्ड , डॉ बीनू भदोरिया एंटरप्रेन्योर ऑफ़ द ईयर अवार्ड, रक्षिमा तोमर एजुकेशनल लीडरशिप अवार्ड, डॉ आकांक्षा नौटियाल यंग अचीवर अवार्ड , नूपुर गुप्ता एक्सीलेंस इन सोशल वर्क अवार्ड, लोकेश नवानी एक्सीलेंस इन सोशल वर्क अवार्ड , मनीष सहगल एडुप्रेन्योर लीडरशिप अवार्ड , अनामिका जिंदल एक्सीलेंस इन सोशल वर्क अवार्ड, रश्मि खत्री एक्सीलेंस इन सोशल वर्क अवार्ड, साधना जयराज एक्सीलेंस इन सोशल वर्क अवार्ड, शिवानी कौशिक गुप्ता, एक्सीलेंस इन सोशल वर्क अवार्ड , साधना शर्मा एक्सीलेंस इन सोशल वर्क अवार्ड, रूपा शर्मा एक्सीलेंस इन सोशल वर्क अवार्ड , सुद्धोवाला जेल अधीक्षक पवन कोठारी सेफ्टी एंड सिक्योरिटी एक्सीलेंस अवॉर्ड, रितिका मेहरा बेस्ट डीन अवार्ड, एडवोकेट नुपुर गुप्ता एक्सीलेंस इन सोशल वर्क अवार्ड , सुरेश चंद्र आउटस्टैंडिंग फैकल्टी अवार्ड , वीरेंद्र सिंह कठैत एक्सीलेंस इन सोशल वर्क अवार्ड, सलमान हाशमी आउटस्टैंडिंग फैकल्टी अवार्ड , आशीष सिंह एजुकेशनल लीडरशिप अवार्ड , कृष्ण राजवी आउटस्टैंडिंग फैकल्टी अवार्ड, प्रगति कौशल यंग साइंटिस्ट अवार्ड , शिवमूर्ति आउटस्टैंडिंग फैकल्टी अवार्ड , डॉक्टर त्रिदेव चट्टोपाध्याय आउटस्टैंडिंग फैकल्टी अवार्ड एवं डॉक्टर ओबैभ जिओ यंग साइट इस अवार्ड से नवाजे गए।

कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड के विभिन्न लोक नृत्य का मंचन भी किया गया जिसमें वहां पर मौजूद सभी वक्ताओं को मंत्र मुक्त कर दिया। नृत्य करने वाले एवं प्रस्तुतियां देने वाले सभी लोगों को माया ग्रुप आफ कॉलेज की एचडी की ओर से मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया।