स्थान सितारगंज उधम सिंह नगर
रिपोर्टर दीपक भारद्वाज सितारगंज

शैली स्कूल सक्षम में एक जैविक प्रयोगशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जैविक खेती तथा ए 2 दूध के बारे में बताया गया तथा गाय के महत्व पर चर्चा की गयी।रुद्र डेयरी हल्द्वानी के मालिक तथा ए 2 दूध के एक्सपर्ट उप्रेती ने ए 2 दूध के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया दूध हमेशा देशी गाय का ही पीए ओर देशी गाय को जिस प्रकार का चारा खिलाएंगे।ठीक उसी प्रकार के विटामिन युक्त आपको ए 2 दूध देशी गाय से आपको मिलेगा।उनके द्वारा बताया गया कि सनातन धर्म मे गाय की महिमा विशेष बतायी गयी है।ओर गाय का दूध एक सम्पूर्ण दूध बताया गया है।लोगो को गाय के दूध का ही सेवन करना चाहिए।इधर सितारगंज क्षेत्र के ही एक किसान गुरचरण सिंह उर्फ विक्की के द्वारा जैविक खेती के बारे में विस्तार से बताया गया।उनके द्वारा बताया गया कि किस प्रकार से बिना खाद बिना दवाई के सब्जियों को उगा कर शुद्ध सब्जियां पूरी तरह से प्रकृतिक खायी जा सकती है और दुगना मुनाफा भी कमाया जा सकता है।वैसे ही ओर फसले भी गेहूँ, धान, गन्ना आदि भी पैदा किये जा सकते है। इधर राजेश शैली ने विचारो की शक्ति को वहाँ उपस्थित लोगो को विभिन्न उदाहरणों द्वारा समझाया।उनके द्वारा विचारो के प्रभाव को बताते हुए कहा गया कि हमे हमेशा अपने जीवन को सकारात्मकता के साथ जीना चाहिए।क्योकि सकारात्मकता के द्वारा हम जीवन के विभिन्न क्षेत्रो में अविश्वासकारी परिवर्तन ला सकते है। हमारे जीवन में विचारों का महत्व इतना अधिक है कि हम अपने विचारों के द्वारा बड़े से बड़े कार्य को भी सफलता पूर्वक सम्भव कर सकते हैं इस मौके पर सुरेंद्र सिंह, त्रिलोक अरोरा, रमेश चंद्र माथुर,उमराव सिंह,सोप्रीत भाटिया,विनय मित्तल सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here