चमोली के जोशीमठ में आज स्थानीय लोगों ने हेलंग मारवाड़ी बाईपास का जमकर विरोध किया हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरुष जोशीमठ मुख्य बाजार पर उत्तरी और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस दौरान बद्रीनाथ टैक्सी स्टैंड से लेकर मारवाड़ी चौक तक विशाल रैली निकाली गई जिसमें लोगों ने मांग की कि जोशीमठ से 14 किलोमीटर दूर बनाए जा रहे बाईपास के काम पर रोक लगनी चाहिए और बाईपास जोशीमठ शहर के पास से गुजर ना चाहिए
आंदोलनकारियों ने तर्क दिया कि इस बाईपास के बनने से जोशीमठ नगर का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा और शंकराचार्य जी की पावन भूमि भी खत्म होती चली जाएगी लोगों का कहना है कि मान्यता है कि भगवान बद्री विशाल की यात्रा तभी सफल मानी जाती है जब जोशीमठ में विराजमान भगवान नरसिंह के तीर्थ यात्री दर्शन कर लेते हैं इसलिए यह बाईपास जोशीमठ शहर से जुड़कर ही जाना चाहिए।
वही आंदोलन के पहले दिन आज स्थानीय महिलाओं ने भी जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया महिलाओं का कहना है कि जब तक सरकार जोशीमठ से बाईपास बनाने के लिए तैयार नहीं होती है तब तक वो आंदोलन इसी प्रकार से जारी रहेगा और आगे भी उग्र आंदोलन किया जाएगा