15 मई को भगवान बद्रीविशाल के कपाट ग्रीष्म काल के लिए खुल गए कोरोना वायरस के चलते भगवान बद्रीविशाल के दर्शनों के लिए अभी तक एक भी तीर्थ यात्री बद्रीनाथ धाम नहीं पहुंच पाया है बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल जी के साथ 5 लोग भगवान बद्री विशाल की निरंतर पूजा और अभिषेक कर रहे हैं लेकिन भगवान बद्री विशाल की पूजा में कोई भी दिक्कत नहीं आ रही है ऑनलाइन बुकिंग की पूजाअर्चना निरंतर की जा रही है बद्रीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने बताया कि बद्रीनाथ धाम में सुबह शाम की पूजा में ऑनलाइन बुकिंग कर चुके तीर्थ यात्रियों के गोत्र और नाम को उच्चारण करके उनकी निरंतर पूजाएं भगवान बद्रीविशाल के चरणों में की जा रही है उन्होंने बताया कि अभी तक स्वाति शर्मा, अरुण शर्मा ,संजय जैन ,अनु जैन की स्वर्ण आरती, अस्तो तारी, विष्णु सहस्त्रनाम पाठ किया गया है। वही महा अभिषेक पूजा में प्रदीप गोयल, राधा गोयल निवासी गुजरात, वेद पाठ पूजा में प्रदीप कुमार ,सुजाता प्रदीप ,उषा रानी बेंगलुरु कर्नाटक, स्वर्ण आरती मैं सत्य प्रसाद शर्मा व प्रवीण शर्मा चंडीगढ़ इसके अलावा संजीव गोयल ,आशा गोयल वेस्ट मुंबई महाराष्ट्र, विष्णु सहस्त्रनाम पाठ मैं आदित्य झावेरी अंधेरी वेस्ट मुंबई महाराष्ट्र, खीर भोग निशांत पटेल अहमदाबाद गुजरात के अलावा रात्रि भोग के लिए सौरभ ऑर्क मुंबई महाराष्ट्र ,अमर चंद्र अग्रवाल सूरत गुजरात ,श्याम सुंदर अग्रवाल सूरत गुजरात ,अरविंद माथुर जोधपुर राजस्थान अमन अंबाला कैंट हरियाणा आदि ने ऑनलाइन बुकिंग कराकर बद्रीनाथ धाम की सफल पूजा संचालन में अपना योगदान दिया है ।
बद्रीनाथ धाम में ऑनलाइन पूजा अर्चना
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...