टिहरी गढ़वाल में कांस्टेबल संजय कुमार व होमगार्ड सुरेश की सूझबूझ से एक व्यक्ति की जान बच गई!
दिल्ली से आये 45 साल का एक व्यक्ति कार से सफर कर रहा था। भद्रकाली चौकी पर अचानक सीने में दर्द होने के कारण बेहोश हो गया।
कांस्टेबल संजय कुमार व होमगार्ड सुरेश वहां पर ड्यूटी पर तैनात थे। जैसे ही उन्होंने उस व्यक्ति को बेहोश हुआ देखा, उसकी मदद को आ गए।
सीपीआर देकर व्यक्ति की जान बचा ली। इसके बाद उपचार हेतु अस्पताल भेजा, जहां से स्वास्थ लाभ लेने के बाद वे गन्तव्य को प्रस्थान कर गए।