देहरादून: कोतवाली की पुलिस ने नशे के इंजेक्शन, कैप्सूल, टेबलेट के साथ रायपुर दून के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से विकासनगर कोतवाली की पुलिस ने नशे के 105 इंजेक्शन, 720 कैप्सूल, 410 टेबलेट बरामद की है। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित ने अपनी पहचान शाह आलम निवासी रक्षा बिहार अधोईवाला निकट दून वर्ड स्कूल रायपुर देहरादून के रूप में बताई।
नशे के इंजेक्शन, कैप्सूल, टेबलेट के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार।
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...