देहरादून: बागेश्वर उप चुनाव के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बागेश्वर उप चुनाव में एक लाख 18 हजार 264 मतदाता करेंगे मतदान का प्रयोग।

मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा , उप चुनाव में दो राष्ट्रीय दल , तीन क्षेत्रीय दलों के उम्मीदवार है चुनाव मैदान में,इस उप चुनाव के लिए 2207 सर्विस वोटर भी करेंगे मत का प्रयोग।

50 दिव्यांग वोटर्स के घर जाकर पोस्टल बैलेट से कराया मतदान,188 पोलिंग बूथ में से एक बूथ सखी बूथ, और 5 आदर्श बूथ बनाए गए।

चुनाव में 2 मामले आचार संहिता उन्लघन के पाए गए,1 लाख 83 हजार 850 रु की धनराशि जब्त की गई,3350 लीटर अवैध शराब जब्त की गई, 3.58 किलो चरस पकड़ी गई।अवैध शराब और नारकोटिक्स में दर्ज हुई कुल 11 एफ आई आर।