बाजपुर में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि मां बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि घायलों का उपचार स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। वहीं पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि बाजपुर के ग्राम टांडा बंजारा में जमीन पर लकड़ी रखने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के पीछे जमकर मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने अंगन लाल पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे आंगन लाल की मौत हो गई वहीं मारपीट के दौरान भागवती और उसका पुत्र शक्ति सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें परिजनों द्वारा उपचार के लिए बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इस दौरान सीओ वंदना वर्मा ने कहा कि मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट में एक की मौत, 2 घायल
EDITOR PICKS
ऋषिकेश: बैराज पुल होते हुए पशुलोक कॉलोनी में घुसा हाथी, वन...
Web Editor - 0
ऋषिकेश: बैराज पुल होते हुए पशुलोक कॉलोनी में घुसा हाथी, वन कर्मचारियों ने पार्क में खदेड़ऋषिकेश के चीला-बैराज मोटर मार्ग पर बैराज पुल होते...