चमोली जिला कारागार में पोस्को एक्ट में सजा काट रहा एक कैदी शुक्रवार को पुलिस को चकमा देकर पुरसाडी जेल के सम्मुख से एक बार फिर से फरार हो गया।अभियुक्त नवीन चंद्र पुत्र श्री हरीश लाल, निवासी ग्राम रंगतोली, को न्यायालय में पेश करने के उपरांत जिला कारागार पुरसाडी में दाखिल करने के लिए ले जाया जा रहा था। कि अचानक जिला कारागार के पास से पुलिस कर्मियों को चकमा देकर अभियुक्त फरार हो गया जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया पुलिस क्षेत्र में गश्त बढ़ाकर अभियुक्त की तलाश कर रही है बताया जा रहा है कि यही अभियुक्त 1 सितंबर 2020 को भी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था जिसे पुलिस ने 7 सितंबर 2020 को पकड़ने में सफलता हासिल की थी वही अभियुक्त के फरार होने के बाद पुलिस ने सूचना देने वाले लोगों के लिए फोन नंबर जारी कर दिए हैं
9411112977 (जिला नियंत्रण कक्ष),
01372-252134(पुलिस कार्यालय जनपद चमोली)।