*एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह की पहल पर पुलिस द्वारा गोद लिए विष्णु घाट पर चलाया सफाई अभियान*
*कांवड़ मेले के उपरांत विष्णु घाट एवं उसके आसपास फैली गंदगी को पुलिस टीम द्वारा किया गया साफ*
*हरेला पर्व पर हरिद्वार पुलिस का सफाई अभियान एक स्वच्छता संकल्प भी है:एसएसपी हरिद्वार*
आज दिनांक 16-07-23 को पुलिस द्वारा गोद लिए विष्णु घाट पर कांवड़ मेला के उपरांत जगह- जगह काफी मात्रा में गंदगी हो रखी थी एसएसपी हरिद्वार की पहल पर पुलिस टीम एवं रिक्रूट आरक्षीओ के द्वारा बड़ी मात्रा में सफाई अभियान चलाया गया l साथ ही आम जनमानस को अपने आसपास हो रही गंदगी को साफ करने हेतु जागरूक भी किया गया जिससे कि मां गंगा के सभी घाटों एवं उसके आसपास स्वच्छता एवं सुंदरता बनी रहे l