गोपेश्वर प्रसिद्ध गोपीनाथ मंदिर में सुबह से ही लगा भक्तों का तांता लग गया है दूर-दूर से भक्त गोपी नाथ धाम के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं मंदिर परिसर के चारों तरफ भक्तों की लंबी लंबी लाइनें लगी हुई है श्री गोपीनाथ धाम उत्तराखंड के प्राचीन मंदिरों में से एक है यह धाम साल भर भक्तों के दर्शनों को खुला रहता है यहीं पर छः माह चतुर्थ केदार रुद्रनाथ भगवान की पूजा अर्चना की जाती है।
गोपीनाथ धाम में भगवान शिव की पूजा की जाती है बताया जाता है कि इसी स्थान पर भगवान शिव ने कामदेव को भस्म किया था, यहां पर भगवान शिव की एक विशाल त्रिशूल भी मौजूद है,