सितारगंज। प्रधानमंत्री की अपील पर आज पूरे देश में लोगों ने अपने घरों के दरवाजों, खिड़कियों व बालकनियों पर दीप, टार्च, मोमबत्ती या मोबाइल की फलैश लाइटें जला कर कोरोना वायरस के खौफ से फैले अंधेरे को प्रकाश से मात देने का संकल्प लिया। इस समय शहर के तमाम घरों में छोटी-छोटी लाइटें टिमटिमा रही हैं। इस दौरान लोगों ने अपने घरों की लाइट बंद कर दी। बच्चों व महिलाओंं में भी इस रचनात्मकता का जम कर लुत्फ उठाया और कुछ देर के लिए लोग कोरोना के खौफ को भूल गए। यहां के तमाम मोहल्लों में इस समय दीप जलते दिखाई पड़ रहे हैं।

शहर में ठीक 9 बजे से पहले आधे शहर में लाइट चली गई, इसके साथ ही देशभर में पटके, मोबाइल की लाइट, दिये आदि जलाकर कोरोना को भागने में लोगों ने साथ दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here